जोश टॉक्स ने जुटायी 35 लाख डॉलर की पूंजी
10-May-2022 10:49 PM 1834
नयी दिल्ली 10 मई (AGENCY) रीजनल कंटेंट एवं अपस्किलिंग प्‍लेटफॉर्म जोश टॉक्स ने अंकुर कैपिटल के नेतृत्‍व वाले राउंड में 35 लाख डॉलर की राशि जुटाई है। कंपनी ने आज यहां बताया कि इस चक्र में पेटीएम के विजय शेखर शर्मा , बेटर कैपिटल के वैभव डोमकुंडवार , शुगर कॉस्मेटिक की विनीता सिंह , ओयो के रितेश अग्रवाल और एक्स नियरबाई के अंकुर वारिकू जैसे प्रमुख निवेशकों के अलावा कई अन्‍य ने भी हिस्‍सा लिया। जोश टॉक्स ने इससे पहले न्‍यूयॉर्क स्थित मीडिया डेवलपमेंट इन्वेस्टमेंट फण्ड (एमडीआइएफ़) से 15 लाख डॉलर की रकम जुटाई थी। यह भारत में यूट्यूब पर गैर-मनोरंजन चैनलों के एक सबसे बड़े नेटवर्क का संचालन करता है और अब यह अपने वितरण को मजबूत करने के लिए नए उत्‍पाद भी बना रहा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^