जुबली टॉकीज़ - शोहरत.शिद्दत.मोहब्बत के आगामी एपिसोड में दर्शकों को बहुत ही रोमांचक ट्विस्ट और सरप्राइज़ मिलेंगे : अभिषेक बजाज
10-Jul-2024 03:03 PM 2808
मुंबई, 10 जुलाई (संवाददाता) जानेमाने अभिनेता अभिषेक बजाज का कहना है कि सोनी एंटरटेनमेंट के शो ‘जुबली टॉकीज़ - शोहरत.शिद्दत.मोहब्बत’के आगामी एपिसोड्स में दर्शकों को बहुत ही रोमांचक ट्विस्ट और सरप्राइज़ देखने को मिलेंगे।सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न की मनमोहक कहानी ‘जुबली टॉकीज़ - शोहरत.शिद्दत.मोहब्बत’ में अब कहानी और भी प्रबल हो गई है। एजी (अभिषेक बजाज) और उसकी प्रेमिका आइरा (साक्षी परिहार) का रिश्ता मुश्किल दौर से गुज़र रहा है। किसी भी कीमत पर अपने रिश्ते को बचाने के लिए, आइरा एजी को अपने साथ रहने के लिए उकसाती है। दूसरी ओर, एजी की मां, तारा (विश्वप्रीत कौर) शिवांगी (खुशी दुबे) को एजी के पर्सनल असिस्टेंट की नौकरी देती है। यह बात एजी को अच्छी नहीं लगती है, जो शिवांगी के जीवन को मुश्किल बनाने के लिए दृढ़ है।नौकरी के पहले दिन, एजी शिवांगी को अजीबोगरीब काम देता है, इस उम्मीद में कि इनसे परेशान होकर वह नौकरी छोड़ने के लिए मजबूर हो जाएगी, लेकिन शिवांगी अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करती है और दृढ़ रहती है। लेकिन जब एजी शिवांगी के लिए एक अनोखी समस्या खड़ी करता है, तो वह यह सोचने पर मजबूर हो जाती है कि क्या वह इस नौकरी के लिए उपयुक्त है।अयान ग्रोवर उर्फ ​​एजी की भूमिका निभाने वाले अभिषेक बजाज ने कहा,अगले कुछ एपिसोड्स में, मेरा किरदार अपने निजी जीवन में मुश्किल दौर से गुज़रने वाला है, और हम देखेंगे कि उसे अपनी प्रसिद्धि और कार्य प्रतिबद्धताओं के बीच संतुलन बनाने में कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दर्शक एजी और शिवांगी को कई मतभेदों में फंसते हुए भी देखेंगे, कुछ मज़ाकिया और कुछ गंभीर। अगले कुछ एपिसोड्स में कुछ बहुत ही रोमांचक ट्विस्ट और सरप्राइज़ मिलेंगे, और मुझे अपने सह-कलाकारों के साथ उन्हें शूट करने में बहुत मज़ा आया।‘जुबली टॉकीज़: शोहरत.शिद्दत.मोहब्बत’, हर सोमवार से शुक्रवार रात 8:00 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^