29-May-2024 06:43 PM
1829
मुंबई, 29 मई (संवाददाता) अभिनेता अभिषेक बजाज,सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के आगामी फिक्शन शो ‘जुबिली टॉकीज़ - शोहरत.शिद्दत.मोहब्बत’ में ‘अयान ग्रोवर’ की भूमिका निभाकर उत्साहित हैं।सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न ने हाल ही में अपनी अगली फिक्शन पेशकश, एक रोमांटिक और भावुक ड्रामा, ‘जुबिली टॉकीज़ - शोहरत.शिद्दत.मोहब्बत’ के लॉन्च की घोषणा की, जो महाराष्ट्र के एक छोटे शहर की एक साधारण लड़की शिवांगी सावंत और हज़ारों फैंस के दिलों की धड़कन सुपरस्टार अयान ग्रोवर के सफर पर आधारित है।सिनेमा के प्रति शिवांगी का गहरा प्रेम उसे अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए प्रेरित करता है। उसके पिता अपनी पैतृक संपत्ति, ‘संगम सिनेमा’ के खोए हुए गौरव को वापस लौटाने चाहते थे, और उसका मानना है कि ‘अयान ग्रोवर’ की सुपरहिट फिल्म उसे संगम सिनेमा की किस्मत बदलने में मदद करेगा। अभिषेक बजाज इस कहानी में चकाचौंध और ग्लैमर का तड़का लगाते हुए अयान ग्रोवर की भूमिका निभाएंगे।अभिषेक बजाज ने कहा,मैं ‘अयान ग्रोवर’ को पर्दे पर जीवंत करने के लिए वाकई उत्साहित हूं। वह एक सुपरस्टार है, जो अपने करिश्माई व्यक्तित्व से बॉलीवुड में आगे बढ़ा है, लेकिन वह अपनी असुरक्षाओं और पारिवारिक बोझ से जूझ रहा जटिल व्यक्ति है। उसकी कहानी बहुत दिलचस्प है, और मैं दर्शकों को उससे मिलाने का इंतज़ार नहीं कर सकता। मुझे उम्मीद है कि दर्शक अयान और उसके संघर्षों से कनेक्ट कर पाएंगे, और मैं दुनिया के साथ उसकी कहानी साझा करने के लिए उत्साहित हूं।जुबिली टॉकीज़ - शोहरत.शिद्दत.मोहब्बत का प्रीमियर जल्द ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर होने वाला है।...////...