जुबिन नौटियाल, मौनी रॉय और पायल देव का नया गाना 'दोतारा' रिलीज़
22-Mar-2023 06:42 PM 7531
मुंबई, 22 मार्च (संवाददाता) जुबिन नौटियाल, मौनी रॉय और पायल देव का नया गाना 'दोतारा' रिलीज़ हो गया है।निर्माता भूषण कुमार एक बार फिर जुबिन नौटियाल और पायल देव की जोड़ी को दोतारा गाने के जरिये साथ लेकर आये हैं।बी.एल.एम स्टूडियोज द्वारा निर्देशित, पायल देव द्वारा रचित और वायु द्वारा लिखित, दोतारा में ट्रैक बंगाली टच देखने को मिलाऔर जुबिन और मौनी के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिली। जुबिन नौटियाल ने कहा, “पायल देव के साथ काम करना खुशी की बात है और हमारे सहयोग को हमेशा अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इस म्यूजिक वीडियो में मौनी रॉय के साथ नया गेटअप और रोल प्ले करने में मुझे बहुत मजा आया। हमने सेट पर खूब मस्ती की और मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार नहीं कर सकता।”मौनी रॉय ने कहा, “'दोतारा आपको पुराने समय और एक अलग युग में ले जाता है। इन शाही लुक्स के साथ मैं एक राजकुमारी की तरह महसूस कर रही थी और सेट पर माहौल ही कुछ और था। यह एक मजेदार और खूबसूरत म्यूजिक वीडियो है।”पायल देव ने कहा, “जुबिन नौटियाल और मुझे हमेशा साथ काम करने में मजा आता है और 'दोतारा' ऐसा ही एक और बेहतरीन सहयोग था। हम बंगाली में कुछ बोलों के साथ बंगाली सार भी लेकर आए हैं जो इस ट्रैक को वास्तव में विशिष्ट और असाधारण बनाता है।”निर्देशक बॉस्को लेस्ली मार्टिस ने कहा, “हम चाहते थे कि संगीत वीडियो मज़ेदार हो - इसमें बहुत सारा ड्रामा और दिलचस्प दृस्य है और जुबिन और मौनी दोनों अलग-अलग अवतारों में हैं। मुझे विश्वास है कि दर्शकों को दोतारा देखना उतना ही पसंद आएगा, जितना उन्हें सुनने में आता है।”टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत 'दोतारा' को जुबिन नौटियाल और पायल देव ने गाया है। बी.एल.एम स्टूडियो द्वारा निर्देशित इस संगीत वीडियो में जुबिन नौटियाल, मौनी रॉय और पायल देव हैं। पायल देव द्वारा रचित, वायु द्वारा लिखित यह ट्रैक अब टी-सीरीज़ के यूटूब चैनल पर उपलब्ध है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^