23-Sep-2023 06:35 PM
4702
मुंबई, 23 सितंबर (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने अपनी मां तनुजा को जन्मदिन की बधाई दी है।
तनुजा का आज 80वां जन्मदिन है। इस अवसर पर काजोल ने अपनी मां तनुजा को जन्मदिन की बधाई दी है। काजोल ने तनुजा के वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, प्यार, ज्ञान और हंसी के आठ दशक, मेरी मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
काजोल ने वीडियो में कहा, '80वां जन्मदिन मुबारक हो मां। आपने मुझे बहुत कुछ सिखाया है और आज भी सीखा रही हैं। उसके लिए मैं आपको जितना धन्यवाद दूं कम ही है। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं'। इसके बाद काजोल ने तनुजा के कुछ पुराने इंटरव्यू की क्लिप ऐड की हैं। जिसमें वह फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बात कर रही हैं। वह कहती हैं- मैं इस इंडस्ट्री में पैदा हुई, पली-बढ़ी और मेरे लिए ये एक परिवार है।...////...