07-Jul-2023 12:56 PM
5918
रायपुर 07 जुलाई(संवाददाता)प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस एवं विपक्षी दलों की एकता की कोशिशों पर करारा वार करते हुए कहा कि..अगर वह सोचते हैं कि ऐसा कर वह मोदी को डरा पायेंगे,तो उन्हे समझ लेना चाहिए कि जो डर जाय वह मोदी नही होता..।
श्री मोदी ने वर्ष के अन्त में छत्तीसगढ़ में विधानसभा के होने वाले आम चुनावों के लिए भाजपा की विजय संकल्प रैली के जरिए प्रचार अभियान की शुरूआत करते हुए आज यहां कहा कि जो एक दूसरे को पानी पी पी कर कोसते थे,वह एक साथ आने की कोशिश कर रहे है।वह सोचते है कि ऐसा करने से मोदी को डरा पायेंगे,डिगा पायेंगे तो देश के भ्रष्टाचारी कान खोल कर सुन ले..अगर वह भ्रष्टाचार की गारन्टी है तो मोदी भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारन्टी है।
उन्होने कहा कि जिसने गलत किया है.वह बचेगा नही। मेरे यह कहने की हिम्मत इसलिए है कि मेरे पास वहीं है जो आप लोगो ने दिया है।इसके सिवा कुछ नही है।उन्होने कहा कि..ये मेरे पीछे पड़ेगे,मेरी कब्र खोदने की धमकी देंगे लेकिन उन्हे पता नही जो डर जाय वह मोदी नही होता।लगभग आधे घंटे के अपने सम्बोधन में श्री मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और उस पर भ्रष्टाचार की जननी होने का आरोप दोहराया।
छत्तीसगढ़ के निर्माण में श्री मोदी ने भाजपा की प्रमुख भूमिका को याद दिलवाते हुए कहा कि भाजपा ही छत्तीसगढ़ के लोगो को समझती है,और वहीं इस राज्य का तेजी से विकास कर सकती है।उन्होने सात हजार करोड़ रूपए की केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों की आज लोकार्पित एवं शिलान्यास की गई परियोजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि रायपुर विशाखापट्टनम आर्थिक गलियारे से जुड़ने से राज्य में रोजगार के हजारों नए मौके बनेंगे।...////...