09-Nov-2023 10:28 PM
5339
भोपाल, 09 नवंबर (संवाददाता) केन्द्रीय मंत्री ज्योदिरादित्य सिंधिया ने आज कहा कि कांग्रेस जातिगत जनगणना के नाम पर जातिवाद का जहर फ़ैलाने की कोशिश कर रही है, लेकिन जनता इनके मंसूबों को पूरा नहीं होने देगी।
श्री सिंधिया ने मान्धाता, बदनावर, सोनकच्छ, भोजपुर और भोपाल उत्तर विधानसभा में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को सबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमें जातिवाद के विष में नहीं फंसना है, क्योकि आपका विकास सिर्फ कमल का फूल ही करेगा। हमें 17 नवंबर को सनातन का विरोध करने वाली इस कांग्रेस का बोरिया बिस्तर बाँध कर मध्यप्रदेश से निकाल फेंकना है।
केन्द्रीय मंत्री ने खंडवा ज़िले के मांधाता में भाजपा प्रत्याशी नारायण पटेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने ओंकारेश्वर धाम को प्रणाम करते हुए कहा कि इस क्षेत्र से मेरा और सिंधिया परिवार का एक आध्यात्मिक रिश्ता है, शायद यहाँ मौजूद बहुत लोगों को पता न हो पर आज भी सिंधिया परिवार के द्वारा ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा कराई जाती है। पुजारियों द्वारा तीन बार पूजा की जाती है जिसमें आज भी मध्यान्ह में की जाने वाली पूजा सिंधिया राज्य पुजारी द्वारा की जाती है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने इस क्षेत्र में समग्र विकास किया है। विकास का यह क्रम निरंतर जारी रहे इसके लिए नारायण पटेल को भारी मतों से विजयी बनाइये।
धार जिले की बदनावर विधानसभा के तिलगारा में जनसभा को संबोधित करते हुए श्री सिंधिया ने कहा कि बदनावर के लिए दत्तीगांव ने हमेशा अच्छा सोचा है। साफ नीयत व ईमानदारी से क्षेत्र की जनता की सेवा की। बदनावर की जनता का व सिंधिया परिवार का वर्षो पुराना रिश्ता है। उस रिश्ते को हम युवा पीढ़ी निभाते आ रहे हैं। श्री सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासी समाज को हमेशा मात्र वोट बैंक ही समझा। इनके विकास व प्रगति के लिए कभी गंभीरता से काम नहीं किए। भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासी समाज को हमेशा सम्मान के साथ आगे बढाने का काम किया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों से कर्ज माफी करने के झूठे वादे किए थे, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए श्री सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता ने कहा था 10 दिन में कर्ज माफ नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री बदल देंगे। लेकिन 15 महीनो में भी किसानों का कर्ज माफ नहीं हो सका और न ही मुख्यमंत्री बदला गया।...////...