09-Jul-2022 07:25 PM
2647
रतलाम, 09 जुलाई (AGENCY) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि जनता से अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खुद अपने प्रत्याशियों को वोट नहीं दिया। इससे पता चलता है कि वे लोकतंत्र को कितनी गंभीरता से लेते है।
श्री चौहान यहां हैलीपेड पर मीडियाकर्मियों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनके स्वयं के गांव में पूरी पंचायत और जनपद पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे, इसके बावजूद केवल जिला पंचायत सदस्य के एक वोट का मतदान करने के लिए वे सपरिवार अपने गांव गए थे। लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मतदान ही नहीं किया। शायद वे समझते है कि मतदान करना गरीब, दलित और आम लोगों का काम है। श्री कमलनाथ ने मतदान नहीं करके यही बताया है कि वे लोकतंत्र को कितनी गंभीरता से लेते हैं।
मुख्यमंत्री रतलाम में भाजपा के महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल के समर्थन में रोड शो और चुनावी सभा को सम्बोधित करने के लिए हैलीकाफ्टर से रतलाम पहुंचे थे। उनका निर्धारित कार्यक्रम प्रात: दस बजे रतलाम पहुंचने का था, लेकिन वे निर्धारित समय से करीब डेढ घण्टे की देरी से रतलाम पहुंचे थे। हैलीपेड पर उनकी अगवानी करने के लिए पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी, नगर विधायक चैतन्य काश्यप समेत अनेक वरिष्ठ नेता मौजूद थे।...////...