11-Jul-2023 10:27 PM
6742
जयपुर 11 जुलाई (संवाददाता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस के नेता हिन्दू आस्था पर कुठाराघात कर रहे है। ऐसे नेताओं पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।
श्री जोशी ने आज यहां बिडला ऑडिटोरियम में स्टूडेंट स्किल्स एनरिचमेंट बोर्ड (बोर्ड ऑफ स्टडीज-ऑपरेशन्स) एवं आईसीएआई की ’अनंत्य’ सी.ए. कॉफ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि सीता माता देश और दुनिया के करोड़ो लोगों की आस्था का विषय है उन पर अर्नगल बयानबाजी करके कांग्रेस के नेता हिन्दू आस्था पर कुठाराघात कर रहें है। ऐसे नेताओं पर मुख्यमंत्री कठोर कार्यवाही करके दिखाएं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान सरकार नारी शक्ति की सुरक्षा नहीं कर पा रही, मुख्यमंत्री बलात्कार के 65 प्रतिशत मामले फर्जी बताते है, दुष्कर्म के मामले में इनके मंत्री विधानसभा में कहते है राजस्थान तो मर्दों का प्रदेश है।
उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार की अकर्मण्यता और इनके मंत्रियों के बैतुके बयानों के कारण ही प्रदेश में महिला अपराधों में बेतहाशा बढोतरी हो रही है। सरकार के कुप्रबंध के चलते एक दर्जन से अधिक लोगों सीवरेज, सड़क के गड्ढो और नालो में बहकर अपनी जान गंवा चुके है और सरकार में बैठे लोग अर्नगल बयानबाजी कर रहे है।
उन्होंने केन्द्र सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूत हुआ है दुनिया में तिरंगे की ताकत बढ़ी है।...////...