कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर-भजनलाल
10-Apr-2024 09:11 PM 4598
जयपुर, 10 अप्रैल (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर उसकी राजनीति में शुरूआत से ही कथनी और करनी में अंतर होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने देश पर कई सालों शासन कर जनता को भ्रमित कर भ्रष्टाचार को जन्म दिया और लूट एवं झूठ का काम किया तथा व्यक्ति को जाति में बांटकर वोट की राजनीति की जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है। श्री शर्मा बुधवार को लोकसभा चुनाव दौसा संसदीय क्षेत्र के सिकराय तथा जयपुर ग्रामीण संसदीय क्षेत्र के आंधी में भारतीय जनता जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी एक गरीब परिवार से निकलकर आए हैं। वह गरीब की व्यथा, किसान एवं मजदूर की हालत को भलीभांति जानते हैं। इसलिए वह गरीब, महिला, युवा तथा किसान के हितों को प्राथमिकता मानते हुए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति रखते हैं। उनका मानना है ‘न खाऊंगा, ना खाने दूंगा’।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^