कांग्रेस की समिति परिवारवाद को चरितार्थ करने वाली : शर्मा
01-Aug-2023 03:42 PM 1972
भोपाल, 01 अगस्त (संवाददाता) मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस की प्रदेश इकाई की आज घोषित समितियों पर हमला बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि ये समितियां परिवारवाद को चरितार्थ करने वाली हैं। श्री शर्मा ने अपने बयान में कहा कि ये परिवारवाद को चरितार्थ करने वाली समिति हैं। नकुलनाथ इनमें हैं, लेकिन दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह इनसे बाहर हैं। श्री कमलनाथ ने श्री सिंह के साथ चोट कर दी है। उन्होंने कहा कि हालांकि ये कांग्रेस का आंतरिक मामला है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो पहले ही कह चुके हैं कि कांग्रेस अगर किसी बात की गारंटी है, तो वो है करोड़ों के घोटाले और परिवारवाद की गारंटी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में देश के अंदर सिर्फ एक गांधी परिवार और मध्यप्रदेश के अंदर दो परिवार, श्री कमलनाथ और श्री सिंह दोनों ही अपने बेटों को स्थापित करना चाहते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^