गजवेल, 28 नवंबर (संवाददाता) तेलंगाना के मुख्यमंत्री श्री के चंद्रशेखर राव ने मंगलवार को गजवेल में आयोजित आशीर्वाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव जीतने वाली नहीं है लेकिन इंदिराम्मा राज्य लाने की कोशिश हो रही है। उन्होने कहा कि मुझे विधायक और मुख्यमंत्री बनाने के लिए मैं आपको हृदय से धन्यवाद देता हूं। गजवेल की मिट्टी वह मिट्टी है जिसने मुझे तेलंगाना को आकार देने के लिए अपना आशीर्वाद दिया। मैं वादा करता हूं कि अगर इस चुनाव में भी मुझे मौका दिया गया और जीत प्राप्त हुई तो मैं गजवेल की प्रसिद्धि को आसमान पर पहुंचा दूंगा। भारत का एक छोटा सा राज्य तेलंगाना देश के लिए एक रोल मॉडल बन गया है। यह एक ऐसा राज्य होना चाहिए जहां गरीबी हमेशा के लिए गायब हो जाए। हम 100 प्रतिशत साक्षर तेलंगाना चाहते हैं।...////...