कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी को बनाया विधि विभाग का प्रमुख
17-Aug-2024 09:08 PM 1823
नयी दिल्ली 17 अगस्त (संवाददाता) कांग्रेस ने विधि विभाग, मानव अधिकार तथा सूचना के अधिकार-आरटीआई विभाग के लिए नयी टीम का गठन किया है और वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी को इसका अध्यक्ष नियुक्त कर सात वरिष्ठ सदस्यों का पैनल बनाया है। पार्टी ने वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद, विवेक तंखा, हरिन रावल, प्रशांत सेन, देवदत्त कामत, केटीएस तुलसी तथा विपुल माहेश्वरी को विभाग का सीनियर पैनलिस्ट बनाया गया है। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने शनिवार देर रात यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने इन सभी नेताओं के नाम को संस्तुति दी है और इन पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से काम शुरू करने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि पार्टी ने कार्यकारिणी का पैनल भी बनाया है और मोहम्मद अली खान को इसका सचिव बनाया गया है। इस पैनल में अमन पवार, वोमर होडा, सुश्री ईशा बक्शी, अर्जुन शर्मा, निशांत मंडल, अमित भंडारी, तरुन्नम चीमा, एन बी मैटई, सुश्री लालनुनहली राल्टे और सुश्री स्वाति ड्राइक शामिल हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^