18-Oct-2023 07:21 PM
3665
नयी दिल्ली,18 अक्टूबर (संवाददाता) कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 53 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की।
अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने चुनाव कोर कमेटी की बैठक के बाद आज छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की।
इससे पहले कांग्रेस ने गत रविवार को 30 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी।
दूसरी सूची के मुताबिक राज्य की हाईप्रोफाइल मानी जाने वाली सीटों में रायपुर ग्रामीण से पंकज शर्मा , रायपुर शहर पश्चिम से विकास उपाध्याय , रायपुर शहर महंत रामसुंदर दास , दुर्ग शहर से अरण वोरा , बिलासपुर से शैलेष पांडेय , रायगढ़ से प्रकाश शक्रजीत नायक , कोटा से अटल श्रीवास्तव , बेलतरा से विजय केशरवानी और जगदलपुर से जितिन जायसवाल को उम्मीदवार बनाया गया है।...////...