27-Dec-2023 05:56 PM
6628
नयी दिल्ली, 27 दिसम्बर (संवाददाता) कांग्रेस ने आम चुनाव 2024 के मद्देनजर विभिन्न राज्यों के लिए 24 संचार समन्वयक नियुक्त किए हैं जो पार्टी के केंद्रीय संचार विभाग तथा संबद्ध प्रदेश इकाई के संपर्क में रहेंगे जिससे मीडिया से जुड़े कार्यों को तालमेल से ज्यादा आसान बनाया जा सकेगा।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने इन नियुक्तियों को मंजूरी देते हुए कहा है कि इन पदाधिकारियों की नियुक्ति संबद्ध प्रदेश कांग्रेस समिति तथा संचार विभाग के बीच निरंतर समन्वय बनाए रखने के लिए किया गया है।
उन्होंने बताया कि श्री मैथ्यु एंटनी को पूर्वोत्तर राज्यों, एडवोकेट महिमा सिंह को असम, बी आर अनिल कुमार को आंध्र प्रदेश, आलोक शर्मा को बिहार, राधिका खेड़ा को छत्तीसगढ, हरीश शर्मा को गोवा, सिचन सावंत को गुजरात, प्रो अजय उपाध्याय को हरियाणा, सुश्री अमृत गिल को हिमाचल प्रदेश, ज्योति कुमार संह को झारखंड, एडवोकेट अर्शप्रीत खडियल को जम्मू, परवेज आलम को कश्मीर एवं लद्दाख, प्रोफेसर गौरवब वल्लभ को कर्नाटक, सुश्री लवन्या बलाल जैन को केरल, सुरेंद्र सिंह राजपूत को महाराष्ट्र, सुश्री बोबीता शर्मा को ओडिशा, अंशुल अविजित को पंजाब, सुश्री ऋतु चौधरी को राजस्थान, सुश्री भव्य नरसिम्हमूर्ति को तमिलनाडु तथा पुद्दुचेरी, डॉ चयनिका उनियाल को उत्तराखंड, सुश्री सुजाता पौल को तेलंगाना, अभय दूबे को उत्तर प्रदेश तथा अंशुमन सैल को पश्चिम बंगाल से संबद्ध किया गया है।...////...