कांग्रेस ने जताई अमेरिकी यात्रा सलाह पर कड़ी आपत्ति
24-Jun-2025 08:25 PM 8522
नयी दिल्ली 24 जून (संवाददाता) कांग्रेस ने भारत के संबंध में अमेरिकी यात्रा परामर्श को लेकर केंद्र सरकार की चुप्पी पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा है कि इस मामले को अमेरिका के समक्ष उठाना चाहिए। कांग्रेस की प्रवक्ता और डिजिटल एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत मंगलवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका ने भारत में यात्रा करने वाले अमेरिकी नागरिकों के लिए एक परामर्श जारी किया है जो बेहद आपत्तिजनक है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की हैं जिसके दूरगामी परिणाम हो सकते हैं। अमेरिका ने पिछले सप्ताह अपने नागरिकों को एक परामर्श जारी किया है जिसमें भारत को लेकर सावधानी बरतने को कहा गया है। यात्रा की दौरान महिलाओं को अकेले नहीं रहने को भी कहा गया है। सलाह में अमेरिकी सरकार के कर्मचारियों से भारत की यात्रा करने से पहले पूर्व अनुमति लेने के कहा गया है। सुश्री श्रीनेत ने इस घटनाक्रम पर केंद्र सरकार की चुप्पी पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि इसके देश के लिए दूरगामी परिणाम होंगे। उन्होंने केंद्र सरकार से इस मामले को अमेरिकी सरकार के समक्ष उठाने को कहा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जैसे देश के लिए ऐसी कोई सलाह नहीं दी गयी है जो आतंकवादियों को संरक्षण देता है लेकिन दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत के लिए ऐसी सलाह है। उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार की एक और कूटनीतिक विफलता है। उन्होंने कहा कि इस परामर्श से न केवल वैश्विक मंच पर भारत की छवि और प्रतिष्ठा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, बल्कि देश में पर्यटन और निवेश को भी नुकसान पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि यह विदेश नीति की गंभीर विफलता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से देश के सामने मौजूद महिला सुरक्षा समेत कुछ गंभीर मुद्दों पर ध्यान देने जरुरत है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^