कांग्रेस ने केवल राजनीतिक लाभ के लिए काम कियाः खन्ना
07-Jan-2024 07:10 PM 7276
शिमला, 07 जनवरी (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी के हिमाचल प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने रविवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेताओं और उनकी पार्टी ने हमेशा संस्थाओं का नाम गांधी परिवारों के नाम पर रखा है, यहां तक की देश की संस्कृति को मिटाने के लिए देश की सड़कों, इमारत तथा अनेकों धरोहर के नाम मुगलों, अंग्रेजों एवं गांधी परिवार के नाम पर रखा गया। श्री खन्ना ने यहां कहा कि इस संस्कृति और परंपरा को तोड़ा गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या में बने एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा। सभी संस्थाओं का नाम बी आर अंबेडकर और अनेकों जाने माने नायकों के नाम पर रखा जिनका अद्भुत योगदान भारत के विकास के लिए रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी-सरकार ने अनुसूचित जाति वर्ग के लिए अनेकों योजनाएं बनाई उनका मान बढ़ाया, केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के बीच 49ः51 के अनुपात में केंद्र प्रायोजित योजना के तहत राज्य अनुसूचित जाति विकास निगमों (एससीडीसी) को शेयर पूंजी योगदान जारी किया जाता है। उन्होंने बताया कि कुल 27 ऐसे राज्य-स्तरीय निगम हैं जो अनुसूचित जातियों के आर्थिक विकास के लिए काम कर रहे हैं, हालांकि इनमें से कुछ निगम समाज के अन्य कमजोर वर्गों, जैसे अनुसूचित जनजातियों, ओबीसी, अल्पसंख्यकों आदि की आवश्यकताओं को भी पूरा कर रहे हैं। एससीडीसी के मुख्य कार्यों में पात्र एससी परिवारों की पहचान करना और उन्हें आर्थिक विकास योजनाएं शुरू करने के लिए प्रेरित करना, ऋण सहायता के लिए वित्तीय संस्थानों को योजनाओं को प्रायोजित करना, कम ब्याज दर पर मार्जिन मनी के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करना तथा सब्सिडी प्रदान करना शामिल है। पुनर्भुगतान दायित्व को कम करने और अन्य गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों के साथ आवश्यक गठजोड़ प्रदान करने के लिए राज्यों की विशेष घटक योजना के लिए विशेष केंद्रीय सहायता की योजना के तहत राज्यों को उपलब्ध कराई गई धनराशि। अनुसूचित जातियों को ऋण की सुविधा के लिए, एससीडीसी स्थानीय बैंकों, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त और विकास निगम (एनएसएफडीसी) और राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त और विकास निगम (एनएसकेएफडीसी) के साथ गठजोड़ करता है। इस प्रकार एससीडीसी लक्ष्य समूह को मार्जिन मनी ऋण और सब्सिडी के माध्यम से क्रेडिट और लापता इनपुट प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। श्री खन्ना ने कहा कि एससीडीसी आर्थिक गतिविधियों के विभिन्न क्षेत्रों को कवर करने वाली रोजगार उन्मुख योजनाओं को वित्तपोषित करता है जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ लघु सिंचाई सहित कृषि और संबद्ध गतिविधियां लघु उद्योग परिवहन तथा व्यापार एवं सेवा क्षेत्र शामिल हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^