11-Oct-2023 04:37 PM
5769
भोपाल, 11 अक्टूबर (संवाददाता) मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबंध में हुई एक अप्रिय सोशल मीडिया पोस्ट के संदर्भ में कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने आज कहा कि ईश्वर श्री चौहान को दीर्घायु दे और कांग्रेस ने उनके संबंध में कोई पोस्ट नहीं की है।
श्री कमलनाथ ने एक्स पर श्री चौहान को संबोधित करते हुए पोस्ट किया, 'ईश्वर आपको दीर्घायु दे। मेरी समझ में यह नहीं आता कि आपको हर चीज के पीछे कांग्रेस पार्टी ही क्यों नजर आती है? कांग्रेस पार्टी की ओर से वैसा कोई भी ट्वीट नहीं किया गया है,जैसा कि आप जिक्र कर रहे हैं। अगर आपको वाकई लगता है कि आपके खिलाफ किसी ने ट्वीट किया है तो आप उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करिए।'
इसके साथ ही उन्होंने श्री चौहान को संबोधित करते हुए कहा, 'श्राद्ध पक्ष में आपको टिकट आपकी पार्टी ने दिया है, कांग्रेस पार्टी ने नहीं दिया है। आप बखूबी जानते हैं कि आपके व्यक्तिगत दुश्मन आपकी पार्टी में बैठे हैं और आपका अहित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। दूसरों पर झूठे आरोप लगाने से अच्छा है, अपनी पार्टी में अनुशासन स्थापित करें। ईश्वर आपको स्वस्थ और दीर्घायु जीवन प्रदान करे।'
कल सोशल मीडिया पर 'विद कांग्रेस' नाम के एक हैंडल से श्री चौहान के संदर्भ में एक अप्रिय पोस्ट की गई थी। इसमें श्री चौहान को पितृ पक्ष के दौरान पार्टी द्वारा टिकट दिए जाने को लेकर अप्रिय बात कही गई थी। इस पोस्ट को लेकर श्री चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान ने आहत होकर भावुक प्रतिक्रिया दी थी।...////...