कांग्रेस ने ओज़ोन परत में सुधार को बताया मनमोहन सरकार की देन
25-Dec-2023 07:22 PM 9075
नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (संवाददाता) कांग्रेस ने पराबैंगनी किरणों से पृथ्वी को नुकसान पहुंचाने वाली ओजोन परत 2040 तक दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में 1980 के स्तर पर लाए जाने की संभावना से जुड़ी खबर पर खुशी जताई और कहा कि यह सब कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार की ओर से की गयी पहल से ही संभव हो सका है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने सोमवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि पूरी दुनिया प्रदूषण, जैव विविधता के बढ़ रहे संकट और जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रप्रभावों से चिंतित है लेकिन अच्छी खबर यह है कि जब लगता है कि पराबैंगनी किरणों से पृथ्वी को नुकसान पहुंचाने वाली ओजोन परत 2040 तक दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में 1980 के स्तर पर बहाल हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यह खुशी आने की वजह हाइड्रोफ्लोरोकार्बन की खपत और उत्पादन को कम करने के लिए 1989 का मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल को लागू करना है। इस प्रोटोकाल में अक्टूबर 2016 में महत्वपूर्ण संशोधन किए गए थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा,“मुझे याद है कि भारत को इन संशोधनों पर सहमत होने में कितना समय लगा था। पहली सफलता 27 सितंबर, 2013 को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व प्रधान मंत्री डॉ मनमोहन सिंह के संयुक्त वक्तव्य में मिली थी भले ही हमारी आज की सरकार में बैठे लोगों ने तब इस मुद्दे पर भारत के रुख की आलोचना की लेकिन आज एक तरह से ओबामा-सिंह समझौते को दोहराया गया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^