14-Nov-2023 10:43 PM
8018
ग्वालियर/मुरैना/श्योपुर, 14 नवंबर (संवाददाता) केन्द्रीय मंत्री एवं मध्यप्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि विकास के नाम पर हमेशा से ही कांग्रेस ने सिर्फ झूठे वादे करके जनता को गुमराह करने का काम किया है, लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद तेजी से विकास कार्य हुए हैं।
श्री तोमर ने यह बात मुरैना, ग्वालियर, श्योपुर के विजयपुर, सबलगढ़, श्योपुर, दिमनी एवं सबलगढ़, ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन वाली सरकारों ने मिलकर के प्रदेश को बीमारु राज्य की श्रेणी से निकालकर विकसित राज्य बना दिया। आज आपको गांवों में साफ-सुथरी चौड़ी सीसी रोड, पीने के लिये स्वच्छ जल, सिंचाई के लिये पर्याप्त बिजली पानी बिना किसी परेशानी के मिल रहा है।...////...