कांग्रेस षडयंत्र के तहत पंजाब का माहौल खराब कर रही है: चड्ढा
22-Jan-2022 11:13 PM 5703
चंडीगढ़, 22 जनवरी(AGENCY) आम आदमी पार्टी(आप) के पंजाब मामलों के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मोहम्मद मुस्तफा के ‘झाड़ू वालों को घर में घुस कर मारूंगा‘ नाराजगी जताते हुये कहा कि कांग्रेस षड्यंत्र के तहत चुनाव के समय राज्य का माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है। श्री चडढा ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि पंजाब की शांति भंग करने के लिए कांग्रेस नेता और उनके सलाहकार ऐसे भड़काऊ बयान दे रहे हैं जो पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत के खिलाफ है। उन्होंने दावा किया कि मुस्तफा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू दोनों के करीबी हैं इनके ही इशारे पर ही उन्होंने ऐसा बयान दिया है। इससे कांग्रेस और उसके नेताओं की सोच का पता चलता है। उन्होंने निर्वाचन आयोग से मुस्तफा के भड़काऊ बयान पर संज्ञान लेने तथा चुनाव के समय माहौल खराब करने की कोशिश के लिए उन पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। आप नेता ने कहा कि पंजाब को इस समय शांति की जरूरत है। इस तरह के भड़काऊ बयान समाज को सिर्फ और सिर्फ नुकसान ही पहुंचा सकता है। उन्होंने कहा कि आप राज्य में सरकार बनने पर अमन-शांति और कानून-व्यवस्था की स्थिति सुधार करेगी और शांति भंग करने वाले तत्वों पर कार्रवाई कर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^