18-Nov-2023 09:24 PM
2916
चेरियाल 18 नवंबर (संवाददाता) तेलंगाना के मुख्यमंत्री व भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के प्रमुख के चंद्रशेखर राव ने शनिवार को आयोजित ‘आशीर्वाद सभा’ को संबोधित करते हुए कहा कि केसीआर और बीआरएस ने रायतुबंधु योजना लागू किया है। प्रत्येक किसान को दस हजार रुपए प्रति एकड़ मिलता है। अगले 15 साल तक रायतु बंधु इसी तरह चलता रहा तो किसानों का भला होगा। इसकी राशि को दस हजार से बढाकर सोलह हजार करेंगे। कांग्रेस ने 50 साल में क्या किया? चर्चा करें कि बीआरएस ने दस वर्षों में कितना विकास किया है, इसी तथ्य के आधार पर वोट दें। मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में सिंचाई जल पर टैक्स लगता है। कांग्रेस के 50 साल के शासन के दौरान कांग्रेस ने तेलंगाना को पिछड़ा क्षेत्र करार दिया था। तेलंगाना में पंजाब से तीन लाख टन अधिक धान का उत्पादन हुआ है।
श्री केसीआर ने कहा कि कांग्रेस नेता खुलेआम कह रहे हैं कि हम दलालों का साम्राज्य लाएंगे। कर्नाटक में सत्ता हासिल करने वाली कांग्रेस यहां जीतने का दावा करती है। भौंकने वाला तभी भौंकता है जब उसे लगता है कि वह हारने वाला है। तीस नवंबर को वोट डाले जायेंगे तथा तीन दिसंबर को गणना की जाएगी, तब ये दुकान ख़त्म हो जाएगी।
उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने राज्य में भी 24 घंटे बिजली नहीं मिलती। श्री नरेंद्र मोदी मोटरों पर मीटर लगाना चाहते हैं। एक मोटर पर मीटर लगाना चाहता है, दूसरा कहता है तीन घंटे बिजली काफी है। केन्द्र सरकार ने तेलंगाना में एक भी नवोदय स्कूल नहीं दिया, उसे एक वोट क्यों दें? भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस एक हो गए हैं।
श्री केसीआर ने कहा कि अच्छी कंपनियों को लाना और उनसे जोड़ना मेरी जिम्मेदारी है। तापसुपल्ली जलाशय के लिए 350 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीआरएस पार्टी का इतिहास आपकी आंखों के सामने है। बीआरएस का जन्म राज्य की उपलब्धि के लिए हुआ है। मैं तेलंगाना के लिए काम कर रहा हूं। कांग्रेस पार्टी वह पार्टी है जिसने तेलंगाना को विवाद में ला दिया। कांग्रेस ने मौजूदा तेलंगाना को डुबो दिया। तेलंगाना को हमारे लोगों की इच्छा के विरुद्ध आंध्र में विलय कर दिया गया। तेलंगाना को आंध्र में मिलाने पर 58 साल तक हमें नुकसान हुआ। हमने 2001 में दोबारा आंदोलन शुरू किया। कांग्रेस ने विधायकों को खरीदने की कोशिश की, उन्होंने टीआरएस को तोड़ने की कोशिश की। उन्होंने बहुत सारी साजिशें कीं। आपको सोचना चाहिए कि दस साल पहले तेलंगाना कैसा था और दस साल बाद का तेलंगाना कैसा है।
उन्होंने कहा कि मैं चेरियाला से जनागम जाता था, यहां के तालाब में पानी नहीं होता था। अब तालाब हमेशा भरा रहता है। हम तथ्यों का सामना करें और लक्ष्य की ओर बढ़ें। चुनाव में उम्मीदवारों की गुणवत्ता देखनी चाहिए, खड़े उम्मीदवारों के पीछे जो पार्टियां हैं उनका नजरिया देखना चाहिए। पार्टी का इतिहास देखिए। अगर आप सोच-समझकर वोट करेंगे तो आपको स्मार्ट सरकारें मिलेंगी। इसलिए गांवों में चर्चा करें, तथ्यों का पता लगाएं। मतदान का प्रयोग अपने विवेक से करना चाहिए। मतदान हमारी मानसिकता बदल सकता है। जागरूक युवा को तथ्यों को पहचानना चाहिए।
बैठक में विधायक मुथिरेड्डी यदागिरी रेड्डी, पूर्व मंत्री पोन्नला लक्ष्मैया, उम्मीदवार पल्ला राजेश्वर रेड्डी, पूर्व एमएलसी बोदाकुंती वेंकटेश्वरलू और अन्य ने भाग लिया।...////...