02-Mar-2023 05:54 PM
4186
भोपाल, 02 मार्च (संवाददाता) मध्यप्रदेश विधानसभा में चर्चा के दौरान विवादित टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने बजट सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया। वहीं विधायक के निलंबन के बाद कांग्रेस के लगातार हंगामे के कारण अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही शुक्रवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दी।
संसदीय कार्यमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने नियमों का हवाला देकर विवादित टिप्पणियों को लेकर श्री पटवारी को शेष अवधि के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव रखा, जिस पर अध्यक्ष श्री गौतम ने श्री पटवारी को निलंबित करने का आदेश दिया।
डॉ मिश्रा ने अपने प्रस्ताव में कहा कि सदन काे मंदिर माना जाता है, लेकिन कुछ लोग यहां की गरिमा के विपरीत आचरण करते हैं। इसके बाद उन्होंने श्री पटवारी का नाम लेते हुए कहा कि उनके खिलाफ पहले से भी प्रकरण विशेषाधिकार समिति के समक्ष विचाराधीन है। इसके साथ ही उन्होंने नियमों का हवाला देते हुए श्री पटवारी को निलंबित करने का प्रस्ताव रखा।
इस के बाद ये प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।
श्री पटवारी के सदन से निलंबित होते ही श्री पटवारी समेत कांग्रेस के अन्य विधायक हंगामा करने लगे, इस पर अध्यक्ष श्री गौतम ने श्री पटवारी से कहा कि आपके खिलाफ आदेश जारी हो गया है, ऐसे में अब आप नहीं बोल सकते।
लगातार हंगामे के बीच अध्यक्ष श्री गौतम ने सदन की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
इसके पहले राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान श्री पटवारी ने इंदौर के चिड़ियाघर से पशुओं को गुजरात भेजे जाने के संबंध में कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं, जिस पर हंगामा हुआ और सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी। सदन के समवेत होने पर डॉ मिश्रा ने श्री पटवारी को निलंबित करने का प्रस्ताव रखा।...////...