कानून का राज तब ख़त्म हो जाता है जब पुलिस अपराध पर कोई कार्रवाई नहीं करे-शर्मा
05-Aug-2023 10:55 PM 7676
जयपुर 05 अगस्त (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने उपनेता प्रतिपक्ष डा सतीश पूनियां के कानून व्यवस्था को लेकर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि कानून का राज तब ख़त्म हो जाता है जब पुलिस अपराध पर कोई कार्रवाई नहीं करे लेकिन राजस्थान में तो त्वरित, निष्पक्ष एवं कड़ी कार्रवाई होती हैं। श्री शर्मा ने शनिवार को सोशल मीडिया पर यह बात कही। उन्होंने कहा "पूनियां जी कानून का राज तब ख़त्म होता है जब अपराध हो लेकिन पुलिस कार्रवाई न करे लेकिन राजस्थान में त्वरित, निष्पक्ष एवं कड़ी कार्रवाई होती है और प्रदेश कांग्रेस सरकार मामले दबाती नहीं बल्कि गंभीरता के साथ तत्काल प्रभावी एक्शन लेती है।" उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बार-बार मुकदमे दर्ज होने को मुद्दा बनाने की कोशिश करती है जबकि वर्तमान सरकार ने अनिवार्य एफआईआर की पॉलिसी लागू की जिससे प्रकरणों की संख्या में जरूर वृद्धि हुई परन्तु सच्चाई यह है कि राजस्थान में एफआईआर के अनिवार्य पंजीकरण की नीति के बावजूद वर्ष 2021 में वर्ष 2019 की तुलना में करीब पांच प्रतिशत अपराध कम दर्ज हुए हैं जबकि मध्यप्रदेश, हरियाणा, गुजरात, उत्तराखंड समेत 17 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में अपराध अधिक दर्ज हुए हैं। श्री शर्मा ने कहा कि महिलाओं के साथ दुष्कर्म के सर्वाधिक मामले भाजपा शासित मध्य प्रदेश में हैं। हत्या, महिलाओं के विरुद्ध अपराध एवं अपहरण में भाजपा शासित उत्तर प्रदेश देश में सबसे आगे है। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए लक्ष्य के तहत झूठ बोलकर प्रदेश को बदनाम करने की यह साजिश हरगिज नहीं सहेगा राजस्थान। इससे पहले डा पूनियां ने सोशल मीडिया पर श्री गहलोत के बयान पर कहा " मुख्यमंत्री जी, तुलना नहीं हो रही है, बस बार-बार आपको गृहमंत्री के नाते आपकी नैतिक ज़िम्मेदारी याद दिलवा रहे थे, पर आप हैं कि प्रदेश के हालात पर आँख बंद किए हुए हैं, क्या आपको प्रदेश की रोती बिलखती अबलाओं की चीत्कार सुनाई नहीं देती।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^