कानून व्यवस्था बेहतर करना व अपराधियों पर प्रभावी शिंकजा कसना प्राथमिकता: कलानिधि नैथानी
07-Jan-2024 06:30 PM 3871
झांसी 07 जनवरी (संवाददाता) उत्तर प्रदेश में झांसी के नवागंतुक पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) झांसी परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी ने पदभार ग्रहण कर लिया है और कहा कि कानून व्यवस्था को बेहतर बनाना तथा ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत अपराधियों पर प्रभावी लगाम कसना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। श्री नथानी ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने के साथ उन्हें अपराध से बचाना साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव पूरी निष्पक्षता और शुचितापूर्ण तरीके से शांति से संपन्न कराने के अलावा ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार, लोगों को कानून के शासन के प्रति आश्वस्त करने के लिए जनसंपर्क बढ़ाना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^