काप ने पंजा खोला, कैपिटल्स के सामने 106 रन का लक्ष्य
11-Mar-2023 09:33 PM 2756
मुंबई, 11 मार्च (संवाददाता) दिल्ली कैपिटल्स ने मारिज़ाने काप (15/5) और शिखा पांडे (26/3) की उत्कृष्ट गेंदबाजी की बदौलत गुजरात जायंट्स को विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में शनिवार को 105 रन पर रोक दिया। जायंट्स के इस विस्मरणीय प्रदर्शन में किम गार्थ ने 37 गेंद पर तीन चौकों के साथ सर्वाधिक 32 रन बनाये। काप ने अपने अद्वितीय स्पेल में चार ओवर फेंककर मात्र 15 रन देते हुए पांच विकेट चटकाये। काप डब्ल्यूपीएल के एक मैच में पांच विकेट चटकाने वाली दूसरी गेंदबाज हैं। इससे पहले कैपिटल्स की ही तारा नॉरिस ने यह कीर्तिमान रचा था। जायंट्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और काप पहले ओवर से ही विपक्षी टीम पर हावी हो गयीं। उन्होंने अपने पहले ओवर में सबभिनेनी मेघना को शून्य रन पर आउट किया, जबकि दूसरे ओवर में लौरा वुलवार्ड और एशले गार्डनर का शिकार किया। शिखा पांडे ने दूसरे छोर से विकेटों के पतन में योगदान देते हुए दयालन हेमलता का विकेट निकाला जबकि काप ने हरलीन देओल को आउट करके जायंट्स की आधी टीम को वापस पवेलियन लौटा दिया। हरलीन ने अपनी छोटी और जुझारू पारी में 14 गेंद पर चार चौकों की मदद से 20 रन बनाये। काप यहां भी नहीं रुकीं और उन्होंने अपने स्पेल के अंतिम ओवर में सुषमा वर्मा को बोल्ड करके पांच विकेट पूरे किये। काप का स्पेल समाप्त होने के बाद जायंट्स ने राहत की सांस ली, हालांकि कप्तान मेग लैनिंग ने कसी हुई फील्डिंग और गेंदबाजी के साथ विपक्षी टीम को तेजी से रन बटोरने का मौका नहीं दिया। गार्थ ने जॉर्जिया वेयरहैम के साथ सातवें विकेट के लिये 33 रन की साझेदारी करके जायंट्स की पारी को संबल दिया। जॉर्जिया ने 25 गेंद पर दो चौके लगाकर 22 रन बनाये और राधा यादव ने उन्हें आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। गार्थ को कुछ देर के लिये तनुजा कंवर (19 गेंद, 13 रन) का भी साथ मिला, हालांकि यह जोड़ी आठवें विकेट के लिये 37 गेंद पर 28 रन ही जोड़ सकी। शिखा पांडे ने अपना स्पेल समाप्त होने से पहले कंवर और स्नेह राणा (दो) को आउट किया, जबकि मानसी जोशी ने पारी की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर जायंट्स को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^