26-Dec-2021 11:38 PM
6408
बाड़मेर 26 दिसंबर (AGENCY) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने आज बाड़मेर जिले में चौधरी चरणसिंह किसान छात्रावास संस्थान, सिणधरी में आयोजित ओपन प्रो-कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में भाग लिया।
श्री चौधरी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में क्रिकेट की तुलना में कबड्डी जैसे खेल लुप्तप्राय होते जा रहे हैं। ऐसी स्थानीय प्रतियोगिताओं के माध्यम से कबड्डी जैसे परम्परागत खेलों को बढ़ावा देना निश्चित रूप से सराहनीय प्रयास है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सिणधरी में कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन की यह परंपरा आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी जब खेल के मैदान में खेलता है तो उसका भरपूर प्रोत्साहन किया जाना चाहिए, क्योंकि जब वह खेलता है तो देश के लिए, प्रदेश के लिए और समाज के लिए खेलता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 'खेलो इंडिया खेलो' का आयोजन शुरू किया, इसका नतीजा भी देखने को मिला। पहली बार सबसे बड़ा दल ओलंपिक में गया और सबसे अधिक पदक भी जीत कर देश का सम्मान बढ़ाया। जीवन में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने के लिए खेल का अपना एक महत्व है। खिलाड़ी जब सकारात्मक ऊर्जा के साथ खेलता है तो उसका सर्वांगीण विकास होता है।
इस दौरान श्री चौधरी ने सभी खिलाड़ियों से आत्मीय मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, पूर्व यूआईटी चेयरपर्सन डॉ प्रियंका चौधरी, आईएएस ओमप्रकाश माचरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम लेघा, एसडीएम गुडामालानी प्रदीप बिसारणिया, भगवत सिंह भायल, कबड्डी संघ बाड़मेर के जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह, पूर्व प्रधान गोमाराम लेघा, भाजपा किसान मोर्चा, बालोतरा के जिलाध्यक्ष जयराम प्रजापत सहित सहित आयोजक, खिलाड़ी एवं स्थानीय क्षेत्र के खेल प्रेमी मौजूद थे।...////...