कचरे से खिलौने डिजाइन करने की प्रतियोगिता स्वच्छ टॉयकाथन शुरु
26-Sep-2022 10:07 PM 6801
नयी दिल्ली 26 सितंबर (संवाददाता) आवास और शहरी कार्य मंत्रालय ने कचरे से खिलौने डिजाइन करने की एक प्रतियोगिता स्वच्छ टॉयकाथन की शुरूआत की। यह प्रतियोगिता स्‍वच्‍छ अमृत महोत्‍सव के तहत आयोजित की गई है जिसमें आवेदक 26 सितंबर से 11 नवम्‍बर, 2022 की अवधि के दौरान वेबसाइट आवेदन कर सकते हैं। मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि इस अवसर पर सचिव मनोज जोशी ने माईजीओवी पोर्टल पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की शुरूआत की और टूलकिट जारी किया। इस प्रतियोगिता के दौरान खिलौने बनाने या सृजित करने के लिए कचरे के इस्‍तेमाल जैसा समाधान ढूंढने को कहा गया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^