कैमूर : सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, छह घायल
10-Apr-2023 08:45 PM 4630
भभुआ,10 अप्रैल (संवाददाता) बिहार के कैमूर जिले मे मोहनियां थानान्तर्गत चांदनी चौक मोहनियां में एक धान के भूसे से लदे ट्रक का ब्रेक फेल हो जाने की वजह से भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि ट्रक का ब्रेक फेल हो जाने से वह पूरी तरह से अनियंत्रित हो गया और एक ऑटो रिक्शा पर चढ़ गया जिसमें सवार दो लोगों की कुचल जाने से मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति की हादसे की वजह से आहत होकर मौत हो गयी। इस घटनाक्रम में छह अन्य और भी जख्मी हुए जिनकी चिकित्सा क्रमशः मोहनियां और वाराणसी में जारी है। शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है। ट्रक को जब्त कर अनुसंधान आरम्भ कर दिया है। ट्रक चालक मौक ए वारदात से फरार है जिसकी गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी है। मृतकों में सोनू कुमार (17 वर्ष) निवासी भभुआ थानान्तर्गत ग्राम शिवपुर, ठाकुर यादव (55 वर्ष) निवासी भभुआ थानान्तर्गत ग्राम दतियांव तथा उत्तरप्रदेश के रावर्टसगंज की निवासी एक (16वर्षीय) लड़की मानसी कुमारी शामिल है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^