कैंटर की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत
27-Nov-2023 04:39 PM 2602
सोनीपत, 27 नवम्बर (संवाददाता) हरियाणा में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर यहां बहालगढ़ चौक पर रविवार देर रात एक कैंटर से मोटरसाइकिल को टक्कर मार देने से इस पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने बताया की युवक स्थानीय पटेल नगर में दोस्त की शादी में गये थे और वापस लौटते समय रात करीब दो बजे बहालगढ़ चौक पर पहुंचे तो इसी दौरान एक कैंटर ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। तीनों युवकाें की मौके पर ही मौत हो गयी। इनकी शिनाख्त उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के नंगला मान पट्टी गांव निवासी अजीत उर्फ विकेंद्र, शाहजहांपुर के भैसठा खुर्द गांव के सतपाल उर्फ पप्पू और भडेरी गांव निवासी परमजीत के रूप में की गयी है। ये तीनों अविवाहित थे। इनमें से परमजीत और सतपाल कुंडली स्थित बर्तन बनाने की फैक्टरी में काम करते थे, जबकि अजीत एक अन्य फैक्टरी में काम करता था। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बहालगढ़ थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर इन्हें पोस्टमार्टम भेजा है तथा कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^