कजाकिस्तान में यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, कई लोगों की मौत
26-Dec-2024 12:38 AM 7966
अस्ताना, 25 दिसंबर (संवाददाता) कजाकिस्तान में लगभग 70 लोगों को लेकर जा रहे एक यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कई लोगों की मौत हो गई है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अजरबैजान के अधिकारियों ने बताया है कि कम से कम 30 लोग जीवित बचे हैं। एनबीसी न्यूज के मुताबिक, विमान अजरबैजान की राजधानी बाकू से रूस के चेचन्या क्षेत्र के ग्रोज्नी जा रहा था, लेकिन कोहरे के कारण इसे ग्रोज्नी से लगभग 100 मील पूर्व में रूसी शहर माखचकाला की ओर मोड़ दिया गया। कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि अजरबैजान एयरलाइंस का विमान, जो दक्षिण-पश्चिमी कजाकिस्तान के शहर अक्तौ के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उसमें 62 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे। कजाकिस्तान अक्तौ के पास आपातकालीन लैंडिंग करने का प्रयास करने के दौरान उड़ान संख्या जे 2-8243 में आग लग गई। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटराडार24 के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को विमान ने भारतीय मानक समयानुसार सुबह 9.25 बजे बाकू से उड़ान भरी और लगभग 11.58 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रूसी मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले पक्षियों के झुंड से टकराया था, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। संबंधित देशों के अधिकारियों ने विमान में सवार लोगों और जीवित बचे लोगों के लिए अलग-अलग संख्या बताई है। एयरलाइन ने एम्ब्रेयर 190 में सवार यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की कुल संख्या 67 बताई है, जबकि अन्य रिपोर्टों में कुल संख्या 72 बताई गई है। जीवित बचे लोगों की संख्या 28 से 32 बताई गई है। विमान में सवार ज्यादातर लोग अज़रबैजानी नागरिक थे, लेकिन रूस, कजाकिस्तान और किर्गिस्तान के भी कुछ यात्री सवार थे। अज़रबैजान एयरलाइंस ने कहा कि घटना की जांच पूरी होने तक बाकू और रूसी शहरों ग्रोज़्नी और माखचकाला के बीच उड़ानें रद्द रहेंगी। अपुष्ट वीडियो फुटेज में जीवित बचे लोगों को मलबे से रेंगते और बाहर निकलते हुए दिखाया गया है, जिनमें से कुछ के शरीर पर चोटें भी दिखाई दे रही हैं। अज़रबैजान और कज़ाकिस्तान दोनों ने घटना की जांच शुरू कर दी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^