16-Nov-2023 07:30 PM
1929
नयी दिल्ली 16 नवंबर (संवाददाता) भारत की अध्यक्षता में जी-20 के आखिरी वर्चुअल शिखर सम्मेलन के पहले शुक्रवार को दूसरा वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन कल वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया जा रहा है जिसमें इज़रायल फिलीस्तीन मुद्दे पर चर्चा होने की संभावना है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने आज यहां नियमित ब्रीफिंग में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह दस बजे उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 12:30 बजे से शुरू होने वाले चार समानांतर मंत्रिस्तरीय सत्र आयोजित होंगे। इनमें विदेश या राजनयिक मामलों, आईटी, शिक्षा, वित्त और पर्यावरण विषयों के सत्र शामिल होंगे। दोपहर बाद चार और समानांतर मंत्रिस्तरीय सत्र निर्धारित हैं। ये शाम 04:00 बजे शुरू होंगे। इनमें विदेश मंत्री के साथ-साथ ऊर्जा मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और वाणिज्य मंत्रियों के सत्र भी शामिल होंगे। और अंत में फिर से एक लीडर सत्र होगा, समापन सत्र शाम 06:30 बजे होगा।
यह पूछे जाने पर कि क्या वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट में इजरायल और फिलिस्तीन मुद्दे पर चर्चा होगी, प्रवक्ता ने कहा, “बेशक, वैश्विक विकास से उत्पन्न चुनौतियों पर भी चर्चा होने की संभावना है। जैसा कि मैंने कहा, हर देश कुछ भी कहने के लिए स्वतंत्र है जो उन्हें लगता है कि उन्हें चिंतित करती है। लेकिन मुझे यकीन है कि सभी उच्च-स्तरीय बातचीत की तरह, प्रत्येक प्रतिभागी अपना दृष्टिकोण साझा करेगा। इसका उद्देश्य ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन की आवाज़ को बल देना है।...////...