29-Sep-2023 07:20 PM
4801
मुंबई, 29 सितंबर (संवाददाता) सुनील गावस्कर,रवि शास्त्री,के श्रीकांत समेत क्रिकेट के कई दिग्गज पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्व कप में कमेंटेटर की भूमिका में टीवी स्क्रीन पर नजर आयेंगे।
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने मिशन विश्व कप के लिए कमेंटेटरों के पैनल का एलान किया। विश्व कप का प्रसारण नौ अलग-अलग भाषाओं में किया जायेगा। स्टारकास्ट पैनल में गावस्कर, शास्त्री और श्रीकांत के अलावा गौतम गंभीर, इरफान पठान, हरभजन सिंह, पीयूष चावला और एस श्रीसंत नजर आयेंगे। इसके अलावा बीसीसीआई के चयनकर्ताओं के अध्यक्ष रहे एमएसके प्रसाद, संदीप पाटिल और सुनील जोशी के साथ-साथ पूर्व बल्लेबाजी कोच, संजय बांगर भी विश्व कप से जुड़ी जानकारियां साझा करेंगे।...////...