कंगना रनौत ने संजय लीला भंसाली की तारीफ की
19-Aug-2023 02:31 PM 7249
मुंबई, 19 अगस्त (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने फिल्मकार संजय लीला भंसाली की तारीफ की है।कंगना रनौत अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने मन की बातें शेयर करती हैं। कंगना ने संजय लीला भंसाली की तारीफ की है।कंगना रनौत ने लिखा, मैं एक कलाकार के रूप में श्री संजय लीला भंसाली की तारीफ करती हूं, वह कभी भी सक्सेस या ग्लोरी का दिखावा नहीं करते। वह इस समय फिल्म इंडस्ट्री में रहने वाले सबसे सच्चे आर्टिस्ट हैं। मैं किसी को भी नहीं जानती हूं जो सिनेमा से इतना प्यार करता है। सबसे ऊपर वह वह अपने काम से काम रखते हैं, क्रिएटिव और दुर्लभ ईमानदारी... वह एक लिविंग लेजेंड हैं. मैं आपसे प्यार करती हूं संजय सर।कंगना ने लिखा, बीते कई सालों में संजय लीला भंसाली प्रोडक्शन की तरफ से मुझे कई गाने और रोल ऑफर किए गए थे लेकिन कुछ कारणों की वजह से मैं ये नहीं कर पाई। अभी भी जब मैं उनसे मिलने के लिए उनके घर जाती हूं तो वह मेरे साथ बैठ बात करते हैं। भगवान की तरह धीरे से मुस्कुराते हुए, अपनी आंखों से दया और प्रशंसा की वर्षा करते हुए, कम शब्दों में बोलने वाले एसएलबी जी बिल्कुल अद्भुत हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^