17-Jun-2025 08:51 AM
6071
कालगरी 17 जून (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी विदेश यात्रा के दूसरे चरण में कनाडा के कालगरी पहुंच गयए हैं जहां वह अल्बर्टा के कानानास्की में 51वें जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी का कालगरी हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। श्री मोदी कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी द्वारा भारत को आउटरीच अतिथि देश के रूप में 2025 के जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किये जाने पर यहां पहुंचे हैं।
विदेश मंत्रालय के अनुसार यह लगातार छठी बार है जब भारत एक अतिथि देश के रूप में जी7 में भाग ले रहा है, जो मौजूदा समय में विश्व मंच पर भारत के महत्व को रेखांकित करता है।
जी-7 में भारत ऊर्जा, सुरक्षा, नवान्वेषण, एआई, क्वांटम जैसी नई प्रौद्योगिकियों के बारे में बात करेगा, जो समकालीन विषय हैं और हम सभी को प्रभावित करते हैं। इसके अलावा, कई विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी होंगी।...////...