15-Feb-2024 06:55 PM
4614
नयी दिल्ली 15 फरवरी (संवाददाता) बीते वर्ष में भारतीयों के बीच कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, नीदरलैंड, सऊदी अरब, स्विट्जरलैंड, ब्रिटेन और अमेरिका लोकप्रिय स्थलों में शामिल है।
वीजा से जुड़ी सेवायें प्रदान करने वाली कंपनी वीएफएस ग्लोबल ने आज यहां जारी बयान में कहा कि कहा कि वर्ष 2023 में भारतीयों ने सबसे अधिक कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, नीदरलैंड, सऊदी अरब, स्विट्जरलैंड, ब्रिटेन और अमेरिका के लिए वीजा आवेदन किये1 उसने कहा कि 2023 में दिल्ली से वीज़ा आवेदन में 10 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गयी है। वैश्विक गंतव्यों की खोज करने के लिए यात्रियों का विश्वास पुन-स्थापन हो गया है और यात्रा प्रतिबंधों में ढील दी गई है, जिसकी वजह से यह माहामारी पूर्व के स्तर के नजदीक पहुंच गया है।...////...