कन्नौज में सड़क हादसे में नंद गोपाल गुप्ता नंदी के बेटा-बहू घायल
30-Jul-2024 08:20 PM 4032
कन्नौज 30 जुलाई (संवाददाता) उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिले के तिर्वा क्षेत्र में मंगलवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक सड़क हादसे में प्रदेश सरकार में कबीना मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी के बेटा और बहू घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नंद गोपाल नंदी के बेटे अभिषेक और बहू डॉ. कनिष्का कार पर सवार होकर आगरा से लखनऊ की ओर जा रहे थे। कार में पति-पत्नी ही मौजूद थे। उनकी कार तिर्वा थाना क्षेत्र के किलोमीटर संख्या-194 पर पहुंची कि तभी कार से नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा करर पलट गई।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^