कपड़े पर जीएसटी की दर नहीं बढ़ाने का निर्णय बड़ी राहत : सुशील
31-Dec-2021 08:07 PM 6363
पटना 31 दिसंबर (AGENCY) बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद ने टेक्सटाइल पर कर न बढ़ा कर इसे पांच फीसदी ही रखने के निर्णय से करोड़ों लोगों को राहत दी है। श्री मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि जीएसटी परिषद ने टेक्सटाइल पर कर न बढ़ाकर इसे पांच फीसद ही रखने के निर्णय से करोड़ों लोगों को राहत दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते कपड़ा क्षेत्र पर जो मार पड़ी, उसे देखते हुए यह सराहनीय कदम है। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यों को सेस फंड से राजस्व क्षतिपूर्ति जारी रखने की जो अवधि 30 जून 2022 को समाप्त हो रही है, उसे पांच साल बढ़ाने की मांग पर भी शीघ्र निर्णय लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना के हालात को देखते हुए राज्यों की यह मांग जायज है। श्री मोदी ने कहा कि इस वर्ष केंद्र सरकार कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने और आर्थिक विकास दर बढाने के दोहरे मोर्चे पर सफल रही। साल के अंतिम चार महीनों में अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार हुआ, पेट्रोल-डीजल पर शुल्क घटाये गए, खाद्य तेलों के दाम कम हुए, महंगाई कम हुई, बढ़े हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर गेहूं की रिकाॅर्ड खरीद से किसानों की आय बढ़ी और युवाओं को सरकारी नौकरियों में आने के अवसर भी मिले। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कामना की कि नया वर्ष 2022 सभी क्षेत्रों में विकास का स्वर्णिम अवसर सिद्ध हो, सबके लिए मंगलमय हो।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^