कर्नाटक चुनाव पीएफआई की अराजकता के खिलाफ-पूनियां
08-May-2023 10:38 PM 1984
जयपुर, 08 मई (वार्ता ) राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कर्नाटक के लोगों में बजरंगबली के प्रति आस्था बताते हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव को पीएफआई की अराजकता के खिलाफ और बजरंगबली की आस्था के प्रति समर्थन का चुनाव करार दिया है। कर्नाटक में चुनाव प्रचार कर सोमवार शाम जयपुर पहुंचे डॉ. पूनियां ने हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत में कहा कि कर्नाटक का मतदाता देश के एजेंडे पर मतदान करता है, देश में जिस तरीके से विचारधाराओं का ध्रुवीकरण हुआ और एक अरसे तक कांग्रेस की छत्रछाया एवं संरक्षण में पीएफआई जैसे संगठन फले फूले है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने इस देश में अराजकता को जन्म दिया और गाहे-बगाहे कर्नाटक भी इससे अछूता नहीं रहा, पीएफआई की प्रतिछाया है एसडीपीआई, उसका जिस तरीके से वहां आतंक रहा और जिस तरीके से कांग्रेस के लोगों ने आस्था पर चोट की है, अगर ये सत्ता में आए तो बजरंग दल को बैन करेंगे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव डबल इंजन की सरकार का चुनाव है क्योंकि मोदी सरकार की जो बुनियादी योजनाएं हैं, जिनसे कर्नाटक के आमजन को प्रत्यक्ष लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार के प्रति कर्नाटक की जनता पूरी तरीके से आस्थावान है और अपना समर्थन जाहिर कर चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में 5 से 10 लाख लोग आते थे, आमजन का यह आशीर्वाद अपने आपमें पर्याप्त है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी एवं राहुल गांधी वहां प्रचार कर रहे थे लेकिन कर्नाटक की जनता ने श्री मोदी का चेहरा, चरित्र, व्यक्तित्व, भाषा और विजन पसंद किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^