कर्नाटक मंत्रियों ने खड़गे को लिखा पत्र
19-Aug-2023 05:40 PM 6398
बेंगलुरु 19 अगस्त (संवाददाता) कर्नाटक कांग्रेस चार वरिष्ठ मंत्रियों ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर राज्य विधान परिषद के लिए सुधाम दास के नामांकन पर नाराजगी व्यक्त की है। श्री दास को उपमुख्यमंत्री एवं कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार (डीकेएस) का करीबी विश्वासपात्र माना जाता है। श्री दास ने मार्च 2023 में सूचना आयुक्त के पद से इस्तीफा दे दिया था और बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए। राज्य के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर, आबकारी मंत्री आरबी थिमापुर, समाज कल्याण मंत्री एचसी महादेवप्पा और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री केएच मुनियप्पा ने श्री खड़गे को पत्र लिखकर नाराजगी जाहिर की है। मंत्रियों ने लिखा,“हमारी सुविचारित राय है कि उच्च सदन में नामांकन के लिए नामों को अंतिम रूप देने से पहले हमें विश्वास में लिया जाना चाहिए, अब तक न तो राज्य के नेताओं और न ही आलाकमान ने हमारे साथ इस मामले पर चर्चा की है। हम बहुत निराश महसूस कर रहे हैं।” पत्र में कहा गया,“हम दृढ़ता से आग्रह करते हैं कि उम्मीदवारों के चयन में क्षेत्रीय संतुलन और सामाजिक इंजीनियरिंग का पालन किया जाएगा।”उन्होंने कहा,“हमें विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि पूर्व नौकरशाह सुदाम दास पहले प्रवर्तन निदेशालय में कार्यरत थे और कुछ साल पहले अजीब कारणों से अचानक इस्तीफा दे दिया तथा कर्नाटक में सूचना आयुक्त बन गए।” मंत्रियों ने लिखा,“श्री सुधम दास ने मार्च 2023 में सूचना आयुक्त के पद से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। वह पार्टी में मुश्किल से कुछ महीने पुराने हैं और पार्टी के निर्माण या हाल के विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार में उनका योगदान लगभग शून्य है। हम ऐसे व्यक्तियों पर विचार करने का पुरजोर विरोध करते हैं और आपसे अनुरोध करते हैं कि अगर यह विचाराधीन है तो इसे छोड़ दें।” मंत्रियों ने पत्र में कहा,“इसलिए हमने श्री खड़गे से श्री दास का नाम हटाकर पार्टी के किसी वफादार कार्यकर्ता के नाम पर विचार करने का आग्रह किया। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि उन व्यक्तित्वों पर विचार करें, जिन्होंने पार्टी में दशकों तक लगातार काम किया है और पार्टी के वफादार सैनिक हैं।हम योग्य नामों का प्रस्ताव करना चाहते हैं और आपसे अनुरोध करते हैं कि आप हमें मौका दें और उपकृत करें।” इस बीच, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि आलाकमान का उनके नेताओं पर नियंत्रण नहीं है और आंतरिक कलह जारी है। भाजपा एमएलसी चालुवादी नारायणस्वामी ने मीडिया के एक वर्ग से कहा,“इससे पता चलता है कि पार्टी पर बहुत कम लोगों का नियंत्रण है और आप जानते हैं कि वे कौन हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^