कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम का बाजार पर रहेगा असर
14-May-2023 12:03 PM 4936
मुंबई 14 मई (संवाददाता) वैश्विक बाजार के कमजोर रुझान के बावजूद स्थानीय स्तर पर हुई लिवाली से बीते सप्ताह 1.6 प्रतिशत की छलांग लगा चुके घरेलू शेयर बाजार पर अगले सप्ताह कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम का असर देखा जा सकेगा। बीएसई का तीस शेयरों वाला सेवंदी सूचकांक सेंसेक्स 9773.61 अंक अर्थात 1.6 प्रतिशत की तेजी लेकर सप्ताहांत पर पांच महीने बाद 62 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 62027.90 अंक और नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 245 अंक यानी 1.4 प्रतिशत की उछाल लेकर 18314 अंक पर रहा। समीक्षाधीन सप्ताह में बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी जमकर लिवाली हुई। सप्ताहांत पर मिडकैप 348.89 अंक मजबूत होकर 26200.75 अंक और स्मॉलकैप 332.74 अंक चढ़कर 29616.61 अंक पर पहुंच गया। विश्लेषकों के अनुसार, हाल ही में संपन्न कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस विजेता के रूप में उभरी है। हालांकि इसका बाजार पर भावनात्मक नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि इस परिणाम का अधिकांश हिस्सा पहले ही निवेशकों द्वारा तय किया जा चुका है। इसलिए, यह संभावना नहीं है कि हम इस विकास के जवाब में बाजार से महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया देखेंगे। इसके अलावा कंपनियों के 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही के परिणाम का असर भी बाजार पर रहेगा। अगले सप्ताह एनटीपीसी, पावरग्रिड, पीएनबी, आईओसी, गेल, आईजीपीएल, आईटीसी, एचसीएल लिमिटेड, एचआईएल, आईसीएल, जिंदल स्टील, अल्केम जैसी दिग्गज कंपनियों के परिणाम जारी होने वाले हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^