16-Sep-2024 11:40 PM
5615
छपरा, 16 सितम्बर (संवाददाता) बिहार में सारण जिले के दिघवारा थाना में पदस्थापित एक सहायक पुलिस अवर निरीक्षक को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित कर दिया गया है।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने सोमवार को यहां बताया कि थाना में पदस्थापित सहायक अवर पुलिस निरीक्षक श्रीनारायण प्रसाद गुप्ता की प्रतिनियुक्ति रविवार को थाना क्षेत्र के पीरगंज चौक पर रात्रि आठ बजे शाम से सुबह आठ बजे बजे तक बालू से लदे ट्रकों एवं भारी वाहनों को दरियापुर, परसा की ओर जाने से रोकने के लिए की गई थी। रात्रि गश्त में थाना प्रभारी जब उक्त स्थान पर पहुंचे तो उन्होंने यह पाया कि सहायक पुलिस अवर निरीक्षक श्रीनारायण प्रसाद गुप्ता आराम से कुर्सी पर बैठे हुए हैं तथा इनके द्वारा बालू से लदे ट्रकों एवं भारी वाहनों को दरियापुर,परसा की ओर जाने से रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है, जो इनके कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, आदेश का उल्लंघन, स्वेच्छाचारिता, मनमानेपन एवं संदिग्ध आचरण को परिलक्षित करता है।...////...