10-Feb-2024 09:28 PM
3452
झांसी 10 फरवरी (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय “ उत्तर क्षेत्रीय किसान मेला एवं प्रदर्शनी” के समापन समारोह में शनिवार को मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कृषि क्षेत्र में बढोतरी के लिए कृषि मेलों के महत्व को रेखांकित किया।
विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करतेे हुए श्री तोमर ने तीन दिवसीय उत्तर क्षेत्रीय किसान मेला एवं प्रदर्शनी को सफल बनाने के लिए कुलपति सहित विवि के सभी लोगों को बधाई व शुभकामनाएं दीं। मुख्य अतिथि के साथ विशिष्ट अतिथि संयुक्त सचिव कृषि मंत्रालय भारत सरकार सैमुएल परवीन कुमार, निदेशक प्रसार भारत सरकार, डाॅ. एसके मिश्रा, कुलाधिपति डाॅ. पंजाब सिंह, कुलपति डाॅ. अशोक कुमार सिंह, मेयर झांसी बिहारी लाल आर्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर समापन सत्र की शुरूआत की। मुख्य अतिथि को कुलपति ने मेले का भ्रमण कराया। विवि के कुलगीत के साथ मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि नरेन्द्र सिंह तोमर को अंगवस्त्र, विवि द्वारा तैयार किए गए उत्पाद, रामदरबार स्मृति चिन्ह देकर कुलपति डाॅ. अशोक कुमार सिंह ने स्वागत व सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथियों को मेला संयोजक डाॅ. एसएस सिंह ने अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह व विवि उत्पाद देकर सम्मानित किया।...////...