कृषि में अभूतपूर्व प्रगति दर्ज की तेलंगाना ने :केसीआर
17-Sep-2023 07:53 PM 4730
हैदराबाद 17 सितंबर (संवाददाता) तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर तेलंगाना के सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कृषि में राज्य ने अभूतपूर्व प्रगति दर्ज की और राज्य में अनाज की पैदावार बढ़कर तीन करोड़ टन हो गयी है । श्री केसीआर ने अपने संबोधन में कहा कि तेलंगाना के इतिहास में 17 सितंबर एक खास तारीख है। भारत की आज़ादी के बाद तत्कालीन भारत सरकार ने ब्रिटिश प्रशासन से बाहर की रियासतों को भारतीय संघ में विलय करने की प्रक्रिया शुरू की। उसी के एक भाग के रूप में, हमारा हैदराबाद 17 सितंबर 1948 को वृहत्तर भारत का अभिन्न अंग बन गया। उन्होंने कहा कि इस विकास के साथ, तेलंगाना में राजशाही समाप्त हो गई और संसदीय लोकतांत्रिक प्रशासन शुरू हुआ। तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद राज्य के भारत संघ का अभिन्न अंग बनने के अवसर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया है। इसलिए आज हम पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर जश्न मना रहे हैं। श्री केसीआर ने कहा कि मुझे लगता है कि मेरा जन्म तेलंगाना की उपलब्धि के रूप में हुआ है। मैं लोगों के आशीर्वाद और पूरी प्रतिबद्धता के साथ पुनर्निर्माण कार्य कर रहा हूं। 2 जून 2014 को तेलंगाना राज्य के गठन के बाद से चल रहे विकास और कल्याण कार्यक्रम इस उद्देश्य के लिए अनुकरणीय रहे हैं। यह कहावत ‘तेलंगाना जैसा आचरण करता है, देश वैसा ही करता है’ अक्षरशः सत्य है। अन्य राज्य सरकारें हमारी राज्य योजनाओं का अनुशरण कर रही हैं। उन्होने कहा कि 1956 में आंध्र प्रदेश राज्य के गठन से पालमुरु जिले को सबसे अधिक नुकसान हुआ। पलामूरू जिले में उस समय खेती योग्य भूमि 35 लाख एकड़ थी, जबकि केंद्र शासित प्रदेश में सिंचित भूमि केवल 4.5 लाख एकड़ थी। परिणामस्वरूप, पालमुरु के लोगों को जीवित रहने के लिए पलायन करना पड़ा। हम सभी उस किसान की दुर्दशा के गवाह हैं जिसके पास 60 एकड़ जमीन है और वह मजदूरी करने के लिए शहर चला गया। अलग राज्य के गठन के बाद, तेलंगाना सरकार ने मुख्य रूप से पलामुरू-रंगा रेड्डी उत्थान पर ध्यान केंद्रित किया। अब पलामूरू जिला हरा-भरा होने लगा है। उन्होंने कहा कि पालमुरु-रंगा रेड्डी लिफ्ट योजना के रूप में, हमने कल पंप के माध्यम से नरलापुर इनटेक से कृष्णा जल पंप करना शुरू कर दिया है। तेलंगाना सिंचाई के इतिहास में यह एक और सुनहरा अवसर है। कल सचमुच त्यौहार का दिन था जब छह जिलों के लोगों की उम्मीदें पूरी हुईं। पलामुरु-रंगारेड्डी लिफ्ट योजना में नहर कार्यों के लिए पहले ही आदेश दिए जा चुके हैं। इससे नगर कुरनूल, महबूब नगर, नारायणपेट, रंगारेड्डी, विकाराबाद, नलगोंडा सहित छह जिलों की 12 लाख 30 हजार एकड़ जमीन सिंचित होगी और 1226 गांवों को पीने का पानी मिलेगा। कलवाकुर्ती, नेट्टमपाडु, बीमा और कोइल सागर लिफ्टिंग योजनाओं के माध्यम से 10 लाख एकड़ की सिंचाई की जा रही है जो पलामुरू में पहले ही पूरी हो चुकी हैं। करीब 50 लाख एकड़ को अन्य बड़े और मध्यम स्तर की परियोजनाओं और तालाबों के माध्यम से प्रचुर मात्रा में सिंचित किया जा रहा है। राज्य में पहले से ही 85 लाख एकड़ में सिंचाई की जा रही है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^