मुंबई, 06 दिसंबर (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन ने मनाली में अपने पहले प्रोडक्शन 'दो पत्ती' का शेड्यूल पूरा कर लिया है।कृति सैनन अब निर्माता बन गयी है। कृति सैनन अपने प्रोडक्शन हाउस ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स के बैनर तले फिल्म दो पत्ती बना रही है। दो पत्ती में काजोल की अहम भूमिका होगी। कृति 'दिलवाले' के आठ साल बाद काजोल के साथ 'दो पत्ती' में काम कर रही है।कृति सैनन ने मनाली में दो पत्ती का शेडयूल पूरा कर लिया है।कृति ने सोशल मीडिया पर निर्देशक और क्रू के साथ कुछ रेंडम वीडियो शेयर किए।...////...