27-Dec-2024 08:31 PM
2666
श्रीनगर, 27 दिसंबर (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर और कश्मीर घाटी के अन्य मैदानी इलाकों में शुक्रवार को इस मौसम का पहला हिमपात हुआ, जिससे लंबे समय से चल रहा सूखा खत्म हो गया।
अधिकारियों की रिपोर्ट के मुताबिक डोडा, रामबन और किश्तवाड़ के कुछ स्थानों पर भी बर्फबारी हुयी है, जबकि जम्मू जिले के मैदानी इलाकों में बारिश हुई है। हिमपात के कारण दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले को जम्मू जिले के पुंछ और राजौरी जिले से जोड़ने वाली ऐतिहासिक मुगल रोड, लद्दाख को जोड़ने वाली श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी रोड के अलावा सिंथन-किश्तवाड़ रोड तथा कोकरनाग-मारवा-वारवान रोड सहित कुछ सड़कें भी बंद हो गई हैं। राजधानी श्रीनगर में लंबे समय तक हिमपात के सूखे के बाद इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई, जिससे लोग और पर्यटकों के चेहरों में काफी खुशी देखी गयी।...////...