06-Jun-2022 11:30 PM
7394
श्रीनगर, 06 जून (AGENCY) केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के एक संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी को ढेर कर दिया। पुलिस ने सोमवार शाम यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि दो विदेशी और एक स्थानीय आतंकवादी घेराबंदी से भाग निकले।
उन्होंने बताया कि पुलिस और सेना की 22 राष्ट्रीय राइफल्स ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद जालूर इलाके के पानीपोरा जंगल में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गयी।
एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा,"जब छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलियां चलाईं तो कासो मुठभेड़ में बदल गया।"
पुलिस ने कहा कि अभियान शुरू होने पर चार आतंकवादी इलाके में फंसे थे।
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया।
श्री कुमार ने कहा,"मारे गए पाकिस्तानी आतंकवादी से बरामद दस्तावेजों के अनुसार, उसकी पहचान लाहौर, पाकिस्तान के हंजल्ला के रूप में हुई है। उसके पास से एक एके राइफल, गोला-बारूद के साथ पांच मैगजीन बरामद की गई है।"
उन्होंने कहा,"दो एफटी (विदेशी आतंकवादी) और एक स्थानीय आतंकवादी घेराबंदी से भाग निकले। तलाश जारी है।...////...