17-Dec-2023 01:36 PM
5211
श्रीनगर, 17 दिसंबर (संवाददाता) जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के बाहरी इलाके ज़ेवान में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) मुख्यालय के एक बैरक में शनिवार की शाम भीषण आग लग गई , जिससे संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
अग्निशमन और आपातकालीन सेवा अधिकारियों के मुताबिक आईटीबीपी के बैरक में आग लगने से भारी मात्रा में टेंट, बुलेट प्रूफ जैकेट, हेलमेट और अन्य सामान क्षतितिग्रस्त हो गये। मौके पर पहुंची दमकलों के जरिए आग पर काबू पाने में कई घंटे लग गए।
उन्होंने बताया कि बैरक में संग्रहित वस्तुओं का उपयोग आईटीबीपी द्वारा वार्षिक अमरनाथ यात्रा अवधि के दौरान किया जा रहा था।
एक अन्य घटना में आज सुबह श्रीनगर के दारा हरवान इलाके में आग लगने से चार गौशालाओं को नुकसान पहुंचा।...////...