04-Apr-2022 08:30 PM
2258
श्रीनगर, 04 अप्रैल (AGENCY) केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के निगीन झील में सोमवार तड़के भीषण आग लगने से कम से कम सात हाउसबोट जलकर स्वाहा हो गईं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में करोड़ों रूपये की संपत्तियों का नुकसान पहुंचा है। लकड़ी के तीन शेड भी जलकर खाक हो गए। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय पर्यटकों का एक दल यहां ठहरा हुआ था। आग की सूचना मिलने पर मालिकों और स्थानीय लोगों ने पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला।
अग्निशमन और आपात सेवा के कर्मियों ने कहा कि एक हाउसबोट में लगी आग ने देखते ही देखते आसपास की हाउसबोट को भी चपेट में ले ली।
आग की सूचना पाकर सिटी सेंटर के दमकल केंद्रों से 11 दमकल मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों के मौके पर पहुंचने से पहले सात डीलक्स हाउसबोट और निगीन झील में लकड़ी की तीन झोपड़ियां जलकर राख हो गईं।
उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त हाउसबोटों की पहचान न्यू जर्सी, न्यू महाराजा पैलेस, इंडियन प्लेस, रॉयल पैराडाइज, लिली ऑफ द वर्ल्ड, यंग स्विफ्ट और फ्लोरा के रूप में की गई। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।...////...