02-Feb-2024 12:49 PM
8824
श्रीनगर, 02 फरवरी (संवाददाता) कश्मीर घाटी में शुक्रवार को हिमपात और कई स्थानों पर पत्थर गिरने के कारण दूसरे दिन भी श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बंद रहा जिससे लोगों को आवाजाही में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
एक यातायात अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों पर सड़क फिसलन भरी है। किश्तवाड़ी पाथेर, शेरबीबी, मागेरकोटे, मेहद-कैफेटेरिया और दलवास में बहाली का काम चल रहा है। उन्होंने लोगों से सड़क साफ होने तक राजमार्ग पर यात्रा टालने की सलाह दी है।
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले को जम्मू संभाग के राजौरी और पुंछ जिलों से जोड़ने वाली ऐतिहासिक मुगल रोड और लद्दाख को जोड़ने वाली रणनीतिक श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी (एसएसजी) सड़क भी बर्फबारी के कारण पिछले तीन दिनों से बंद है। उत्तरी कश्मीर में हिमपात के कारण दूर-दराज के इलाकों को जोड़ने वाली कई सड़कें बंद रहीं। विभिन्न स्थानों पर सड़कों पर बर्फ हटाने का अभियान शुरू किया गया है।...////...